सलेमपुर क्षेत्र में विकास दरिया बहा कर रहूंगी--- पूजा पांडेय

 बलिया। 71 सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की प्रत्याशी पूजा पांडेय ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव में व्यापक के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने हमें अवसर दिया तो सलेमपुर से बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करने के लिए घर घर में कुटीर उद्योगों की स्थापना के साथ ही क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और घाघरा नदी के कटान की समस्या से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने और क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितता के साथ ही बुनियादी सुविधाओं और आवश्यक जनसेवा को उपलब्ध कराने के साथ ही अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते हुए ऐसा विकास करूंगी की क्षेत्र की जनता ने जो मुझे प्यार दिया है। वह विकास के रूप में उन्हें लौटाती रहूंगी। क्षेत्र का एक भी गरीब  आवास विहीन नहो, कोई शौचालय विहीन और रोजगार विहीन ना हो यह मेरी प्राथमिकता होगी। श्रीमती पांडेयने पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव की सोच के अनुसार सलेमपुर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे का विकास पर्यटन स्थल के रूप में कराकर रहूंगी। यहां के नौजवानों के लिए अच्छी शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करूंगी।। उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा कर अपना विकास को प्राथमिकता दिए जाने की निंदा की ।उन्होंने पूर्व सांसद विश्वनाथ राय और विश्वनाथ पांडेय, कि सोच वाला क्षेत्र बनाऊंगी जो अब तक विकास नहीं हुआ उसे करके दिखाऊंगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की एक बार हमें अपना समर्थन मत देकर अपनी बेटी बहू, बहन, कोअवसर दे। उक्त उद्गार उन्होंने सलेमपुर स्थित एक मिष्ठान भंडार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए। और समस्त मीडिया भाइयों से अपने पक्ष में सहयोग की अपील भी की।

Post a Comment

0 Comments