माया अखिलेश एंड कंपनी प्रदेश की बदहाली के लिए जिम्मेदार--- अमित शाह

सिकन्दरपुर( बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि सिकन्दरपुर की जिस धरती पर महर्षि वाल्मीकि , वशिष्ठ ने तपस्या की, ऐसी तपोस्थली और जल्पा कल्पा की धरती को प्रणाम करता हूं। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए  श्री शाह ने कहां की यहां युवाओं का जोश दोगुना हो गया। इस बार यूपी को वालों को 73 सीट से भी अधिक जितानी है। लो उन्होंने कहा कि  एक बार फिर योगी-मोदी की जोड़ी को मौका दे दो तो यूपी को नंबर वन बना देंगे। भाजपाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को, मित्रों कहकर उनका दिल जीता। शाह ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मोदी-मोदी के नारे उनके काम की वजह से लगते हैं। 20 सालों में उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली। जबकि राहुल बाबा अक्सर विदेश चले जाते हैं तो उनकी मां भी ढूंढ़ती हैं। मोदी 23 मई को दोबारा देश के पीएम बनने जा रहे हैं। देश की जनता को 70 साल से मोदी जैसे नेता की तलाश थे  जो अब पूरी हुई है।
कहा कि गठबंधन अच्छा वाले पूछते हैं कि पांच साल में मोदी ने क्या किया? इसका जवाब उन्हें सलेमपुर की जनता देगी। कहा कि पहले पुलिस गुंडों से डरती थी, लेकिन अब योगीराज में गुंडे पुलिस से डरने लगे हैं।  श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बदहाली के जिम्मेदार अखिलेश  और मायावती एंड कंपनी हैं। पूरे देश के पिछड़ेपन की जिम्मेदार कांग्रेस है। कोई गरीब अब इलाज के लिए नहीं मरेगा। 26 लाख गरीबों का आयुष्मान के अंतर्गत इलाज कराया गया। अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी मरे तो महागठबंधन के नेताओं के चेहरे क्यों लटक गए। कहा कि पाकिस्तान में यदि कोई स्ट्राइक होती है तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस व अखिलेश माया एंड कंपनी की नानी मर गई है। कहा कि राहुल बाबा अखिलेश जी और माया एंड कंपनी इलू- इलू करना है तो करो, मोदी की सरकार ईट का जवाब पत्थर से देगी। आतंकी आपके रिश्तेदार लगते हैं क्या? राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा कहते हैं कि कुछ बच्चों ने गलती कर दी तो आपने बम क्यों गिराए। आपको पाकिस्तान से वार्ता करनी चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं जिनके चलते हमारे 40 जवान शहीद हुए, क्या उनके साथ वार्ता करनी चाहिए? एक बात साफ कर देना चाहता हूं पाकिस्तान से जब भी गोली आएगी, यहां से गोला छोड़ा जाएगा। एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं। राहुल बाबा, अखिलेश और मायावती से पूछा कि देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं। जिस पर वह चुपचाप हैं। आतंकवादी घटनाओं को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि कांग्रेस देशद्रोह, अफ्सपा की धारा हटाने का दावा कर रही है। जबकि भाजपा कश्मीर से 370 की धारा हटाने और घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के लिए संकल्प सिद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा से 74 से ज्यादा सीटें जीतेगी रविंद्र कुशवाहा को वोट देकर जितायें। मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाए। राजधारी सिंह, भगवान पाठक, संजय यादव,(विधायक), धनंजय कन्नौजिया, दयाशंकर सिंह, अरविंद कुमार राय, शिवशंकर चौहान, मनोरमा गुप्ता, शशि दुबे, अरुण सिंह बंटू, जेपी मधेसिया,हरिद्वार दुबे,.शेषनाथ आचार्य, नारद सिंह, दिनेश्वर सिंह, विजय कुमार शुक्ल, आशुतोष सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता-डा०रविंद्र वर्मा व संचालन मंजय राय ने किया।



Post a Comment

0 Comments