चितबड़ागांव, (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 चितेश्वर नगर निवासी राजेंद्र शर्मा की पत्नी श्रीमती संगीता देवी 35 वर्ष विगत 13 मई सोमवार से घर से लापता है। परिजन उसे उसके मायके नसीराबाद कला, रतनपुरा थाना हलधरपुर एवं अपने सभी रिश्तेदारी एवं हर संभावित जगहों पर तलाश करने के बाद मुकामी थाने में गुमशुदगी का तहरीर दिया है। परिजनों के अनुसार संगीता देवी की दिमागी हालत विगत 2 वर्षों से ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। संगीता देबी की शादी के 15 वर्ष हो चुके हैं और उसके दो पुत्र सूरज 14 वर्ष एवं शरद 12 वर्ष है। खेरवाड़ा गांव से संजय राव की रिपोर्ट
0 Comments