बंदरों के आतंक से वाहन चालकों की जान सांसत में अब तक 1 दर्जन से भी अधिक बाइक सवार हुए घायल

*बंदरों के आतंक से लोगों में दहशत *
चितबड़ागांव  ( बलिया ) - थाना क्षेत्र के पीपरापुल से नरही तिराहे तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर सैकडों की तादाद में रह रहे बंदरों के आतंक और झपट्टा मार कर आने-जाने वाले राहगीर, बाइक सवार को दहशत का माहौल बना हुआ है ।
        प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पीपरापुल से महज सौ मीटर पहले मंजू मेमोरियल निजी आईटीआई स्कूल के सामने पैदल जा रहे राहगीर रामनाथ राजभर निवासी पटसार तथा बाइक पर सवार होकर गाजीपुर जनपद के ताजपुर डेहमा निवासी शेषमणि यादव जो जिला मुख्यालय बलिया जा रहे थे कि सड़क के दोनों किनारे बैठे सैकड़ों की तादाद में बंदरों ऐसा झपट्टा मारा कि भयभीत होकर सड़क के किनारे गिरकर घायल हो गए । घायलों की शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तथा उन्हे नरही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर उपचार चल रहा है । चितबड़ागांव से संजय राय की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments