नगरा(बलिया।स्थीय नेशनल कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं अवार्ड वितरण समारोह विद्यालय परिसर में मनाया गया।समारोह में स्कूल के बच्चोंं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में गीत नृत्य की अमिट छाप छोड़ दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ० राजीव कुमार ने माँ वीणावादिनी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर समारोह का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर डॉ० राजीव ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम जरुरी है।कहा कि आजकल बच्चोंं द्वारा परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाना ही मार्केट वैल्यू बन गया है, जो गलत है।अच्छे मार्क्स के चक्कर मेंं युवाओंं की जिंदगी चौपट हो रही हैऔर प्रतिभा का लोप हो रहा है।कहा कि जब बच्चे पैदा होते है तो कोई न कोई प्रतिभा साथ लेकर पैदा होते है।शिक्षा का उद्देश्य प्रतिभा को निखारना है।अभिभावक का कार्य बच्चोंं को गाइड करना है।कहा कि विवेकानन्द जी ने कहा है कि शिक्षा के लिए स्वतंत्रता जरूरी है।परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने का मतलब ये नहींं कि बच्चोंं के अंदर प्रतिभा की कमी है।उदाहरण के तौर पर बताए कि विराट कोहली 12वींं तथा सचिन तेंदुलकर 10 वींं पास है।लेकिन खेल के क्षेत्र में आगे है।डॉ० राजीव ने कहा कि अभिभावक बच्चोंं की बचपना छीन रहे हैंं।ऐसा नहींं होना चाहिए।समारोह में स्वाती, प्रिया आदि ने वन्दना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।इसके बाद रंजना, आकांक्षा, रिया आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।अमन, आशुतोष, दिव्यांश ने मित्रोंं के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया।रेहाना, आँचल, पूर्णिमा एवं सहेलियों ने नृत्य माँ बाप बड़े अनमोल प्रस्तुत किया।छोटी छोटी बच्चियां अंशिका द्विवेदी, तान्या गुप्ता, मुस्कान एवं सहेलियों ने बम बम भोले डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया।आकांक्षा, खुशी, अमृता एवं सहेलियों ने डांडिया प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।कैफ, विशाल, आदित्य, रियाज आदि एवं सोनम सिंह ने गीत जिंदगी प्यार की ,की शानदार प्रस्तुति की।।इसके अलावा बच्चोंं ने फाग गीत, भांगड़ा, गुजराती, पोंगल,राजस्थानी नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डेढ़ दर्जन से ऊपर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने अवार्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।विष्णु शर्मा,डॉ० अवैस असगर, इदरीश कमर, शालिनी राय,अर्चना, रिया सिंह, प्रमोद कुमार, पूनम, नीरज यादव, आसिफ अहमद,सहित काफी संख्या में अभिभावक, गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।अध्यक्षता प्रबन्धक मो यूनुस एवं संचालन मो ०अरफात, रिया चौरसिया, रिया जायसवाल,श्वेता यादव ने संयुक्त रूप से किया।प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने अतिथियों एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
इस अवसर पर डॉ० राजीव ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम जरुरी है।कहा कि आजकल बच्चोंं द्वारा परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाना ही मार्केट वैल्यू बन गया है, जो गलत है।अच्छे मार्क्स के चक्कर मेंं युवाओंं की जिंदगी चौपट हो रही हैऔर प्रतिभा का लोप हो रहा है।कहा कि जब बच्चे पैदा होते है तो कोई न कोई प्रतिभा साथ लेकर पैदा होते है।शिक्षा का उद्देश्य प्रतिभा को निखारना है।अभिभावक का कार्य बच्चोंं को गाइड करना है।कहा कि विवेकानन्द जी ने कहा है कि शिक्षा के लिए स्वतंत्रता जरूरी है।परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने का मतलब ये नहींं कि बच्चोंं के अंदर प्रतिभा की कमी है।उदाहरण के तौर पर बताए कि विराट कोहली 12वींं तथा सचिन तेंदुलकर 10 वींं पास है।लेकिन खेल के क्षेत्र में आगे है।डॉ० राजीव ने कहा कि अभिभावक बच्चोंं की बचपना छीन रहे हैंं।ऐसा नहींं होना चाहिए।समारोह में स्वाती, प्रिया आदि ने वन्दना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।इसके बाद रंजना, आकांक्षा, रिया आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।अमन, आशुतोष, दिव्यांश ने मित्रोंं के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया।रेहाना, आँचल, पूर्णिमा एवं सहेलियों ने नृत्य माँ बाप बड़े अनमोल प्रस्तुत किया।छोटी छोटी बच्चियां अंशिका द्विवेदी, तान्या गुप्ता, मुस्कान एवं सहेलियों ने बम बम भोले डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया।आकांक्षा, खुशी, अमृता एवं सहेलियों ने डांडिया प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।कैफ, विशाल, आदित्य, रियाज आदि एवं सोनम सिंह ने गीत जिंदगी प्यार की ,की शानदार प्रस्तुति की।।इसके अलावा बच्चोंं ने फाग गीत, भांगड़ा, गुजराती, पोंगल,राजस्थानी नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डेढ़ दर्जन से ऊपर छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने अवार्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।विष्णु शर्मा,डॉ० अवैस असगर, इदरीश कमर, शालिनी राय,अर्चना, रिया सिंह, प्रमोद कुमार, पूनम, नीरज यादव, आसिफ अहमद,सहित काफी संख्या में अभिभावक, गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।अध्यक्षता प्रबन्धक मो यूनुस एवं संचालन मो ०अरफात, रिया चौरसिया, रिया जायसवाल,श्वेता यादव ने संयुक्त रूप से किया।प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने अतिथियों एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments