नगरा । नगरा पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली जब शातिर व 25 हजार का इनामिया हत्थे चढ़ गया। पकड़ा गया अपराधी नगरा, रसड़ा, सुखपुरा में दर्जनों मुकदमों में वांछित रहा। जिसकी तलाश पुलिस कोविगत कई माह से थी।
बलिया पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे अपराधियों के बिरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेंद्र पांडेय व स्वाट टीम राजकुमार सिंह को सूचना मिली कि स्थान नीय बाजार के फल कारोबारी से रंगदारी मवसूलने वाला रेकुवां नासिरपुर तिराहे पर वकील से गाली गलौज करने वाला अपराधी दो बाइको पर इसारी सलेमपुर के दादा की चट्टी से नगरा की तरफ रंगदारी वसूलने जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम रामबारी मोड़ पर घेराबंदी कर आने का इंतजार करने लगे। तब तक दो बाइक पर सवार चार लोग आते दिखाई दिए। पुलिस टीम नेरोका तो लड़खड़ाकर गिर पड़े। और पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तीन बदमाशोंं को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। लेकिन एक बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशोंं ने पूछताछ में अपना नाम तौकीर खान उर्फ छोटे खान, रमेश हरिजन और अजय कुमार उर्फ गुड्डू बताया। तलाशी पर बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचा, खोखा व कारतूस, चोरी की दो बाइक, एक लैपटॉप, दो मोबाइल के अलावा एक बायोमैट्रिक मशीन पुलिस ने बरामद की। इनके पास से कुछ नकद रुपये भी पुलिस के हाथ लगे। पुलिस को बदमाशो ने बताया कि 13 सितंबर 2018 को ताडिबडा गांव में सेल्समैन को गोली मारकर हत्या कर दी रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। वही 4 फरवरी को रघुनाथपुर में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक, छितौना नहर पर स्वर्ण कारोबारी, सिसवार चट्टी पर परीक्षार्थी का बैग लूटने के लिए गोली मारने, फल कारोबारी से रंगदारी मारने आदि घटनाओ में शामिल रहे है। पुलिस की माने तो इनपर रसड़ा, नगरा, सुखपुरा में 11 मुकदमे पहले से दर्ज है। हत्या, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि है। नगरा पुलिस ने पकड़े गए तीनो अपराधियो को एक दर्जन से ऊपर धाराओ में चालान कर दिया। ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
बलिया पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे अपराधियों के बिरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेंद्र पांडेय व स्वाट टीम राजकुमार सिंह को सूचना मिली कि स्थान नीय बाजार के फल कारोबारी से रंगदारी मवसूलने वाला रेकुवां नासिरपुर तिराहे पर वकील से गाली गलौज करने वाला अपराधी दो बाइको पर इसारी सलेमपुर के दादा की चट्टी से नगरा की तरफ रंगदारी वसूलने जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम रामबारी मोड़ पर घेराबंदी कर आने का इंतजार करने लगे। तब तक दो बाइक पर सवार चार लोग आते दिखाई दिए। पुलिस टीम नेरोका तो लड़खड़ाकर गिर पड़े। और पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तीन बदमाशोंं को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। लेकिन एक बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशोंं ने पूछताछ में अपना नाम तौकीर खान उर्फ छोटे खान, रमेश हरिजन और अजय कुमार उर्फ गुड्डू बताया। तलाशी पर बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचा, खोखा व कारतूस, चोरी की दो बाइक, एक लैपटॉप, दो मोबाइल के अलावा एक बायोमैट्रिक मशीन पुलिस ने बरामद की। इनके पास से कुछ नकद रुपये भी पुलिस के हाथ लगे। पुलिस को बदमाशो ने बताया कि 13 सितंबर 2018 को ताडिबडा गांव में सेल्समैन को गोली मारकर हत्या कर दी रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। वही 4 फरवरी को रघुनाथपुर में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक, छितौना नहर पर स्वर्ण कारोबारी, सिसवार चट्टी पर परीक्षार्थी का बैग लूटने के लिए गोली मारने, फल कारोबारी से रंगदारी मारने आदि घटनाओ में शामिल रहे है। पुलिस की माने तो इनपर रसड़ा, नगरा, सुखपुरा में 11 मुकदमे पहले से दर्ज है। हत्या, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि है। नगरा पुलिस ने पकड़े गए तीनो अपराधियो को एक दर्जन से ऊपर धाराओ में चालान कर दिया। ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments