बलिया। होली पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसको देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट भवानी सिंह खंगारौत ने सभी मादक पदार्थों की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। होली के दिन 21 मार्च को सभी मादक पदार्थों की दुकान में पूर्ण रुप से बंद रहेंगी। उन्होंने सख्त आदेश दिया है कि कि होली के दिन देशी व अंग्रेजी शराब, भांग, ताड़ी, एफएल7 बार, एफएल 9/9ए, सीएल 2, एफएल 2/2बी की सभी थोक व फुटकर दुकाने बंद रहेंगी। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी और सभी आबकारी निरीक्षकों को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने की की चेतावनी भी दी है। कहा है कि अगर कोई भी दुकान उस दिन खुली या किसी भी तरह शराब आदि की बिक्री की शिकायत मिली तो जिम्मेदारों की खैर नहीं।
0 Comments