आवारा पशु और नील गायों का झुंड किसानों के लिए बर्बादी का सबब बना प्रशासन मौन

रतसड़(बलिया)। सरकार चाहे जितने भी प्रयास कर ले किसानों की फसल की रक्षा की कोई गारंटी नजर नहीं आ रही है, किसानों की मेहनत की कमाई उनकी खड़ी फसल को आवारा पशु और नील गायों का झुंड तबाह कर जा रहा है जो किसानों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। क्षेत्र के  किसानों ने जिलाधिकारी समेत वन अधिकारी एवं कृषि अधिकारी को हौसलों के नष्ट होने की रोज की वारदात से अवगत कराया जाता रहा है परंतु ना तो अब तक जिला प्रशासन ने हौसलों को बचाने के लिए कोई पहल की और ना ही संबंधित विभागों ने आवारा पशु और नीलगाय के झंडों को रोकने का ही प्रयास किया। जिलाधिकारी को सौंपे गए उक्त आशय के पत्र में क्षेत्रीय किसान प्रेम सिंह वीरेंद्र सिंह सदानंद यादव डीजे शंकर यादव रूपेश पांडे वासुदेव चौहान कुलदीप सिंह गोपाल सिंह हीरा वर्मा चंद्रभान वर्मा आज के नाम शामिल है।

Post a Comment

0 Comments