बलिया। सिंचाई संघ स्थानीय इकाई की बैठक सिंचाई संघ भवन नलकूप कॉलोनी दुर्गा मंदिर में आयोजित की गई ।जिसमें संगठन के कुछ भटके हुए लोग 6 मार्च को चुनाव कराने के लिए संघ के सदस्यों को गुमराह कर रहे हैं जो निंदनीय। इस संबंध में संगठन मंत्री कमलाकर पांडेय ने बताया कि विगत वर्ष प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह एवं मंत्री विनोद कुमार पांडे और अधिशासी अभियंता द्वारा नामित पर्यवेक्षक की मौजूदगी में संघ का चुनाव संपन्न हुआ था। उनके पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वाराकराया गया था।इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राम नाथ पासबान एवं महासघंं के जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव रहे।जिस का कार्य काल 2०19 तक हैं। श्री कमलाकर पांडे में संघ के सदस्यों से चुनाव बहिष्कार किए जाने की अपील की है। बैठक में शिवकुमार उपाध्याय हरिशंकर राय चंद्र देव मिश्र संतोष भारती परमानंद धनंजय मिश्रा आदि मौजूद रहे। अजब सा प्रेम शंकर मिश्र संचालन नरेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments