बलिया – चंडीगढ़ के रहनेवाले 31 वर्षिय स्क्वाड्रन लीडर अमर शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ बड़गांव में एम आई 17 हेलीकाप्टर क्रैश होने से शहीद हो गए । चंडीगढ़ सेक्टर 44 के आर्मी फ्लैट्स में रहनेवाले सिद्धार्थ वशिष्ठ और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती जुलाई महीने से श्रीनगर मे पोस्टेड थे । कुछ दिन पहले ही छुटी पर घर आकर 20 फरवरी को 2 वर्षिय बेटे अंगद का जन्मदिन सिद्धार्थ व उनकी पत्नी आरती ने धुम धाम से मनाया था। लेकिन जब वार्डर पर तनाव बढ़ा तो छुट्टियां रद्द कर तीन दिन पहले ही श्रीनगर गए थे सिद्धार्थ ।रोते बिलखते परिजन व पिता बोले - बेटे की शहादत पर गर्व है ।
लेकिन जैसे ही शहीद की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती के पैतृक गांव सोनवानी व ननिहाल हल्दी बलिया में यह खबर पहुँची की स्क्वाड्रन लीडर आरती के पति स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद हो गए हैं ।गांव सहित घर परिवार में मातम छा गया । और घर परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल हो गया । वहीं गुरुवार को भारत के बीर सपूत अमर शहीद स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ को हल्दी बलिया निवासी श्री विजय प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख के कटरे पर क्षेत्र के अनेक लोग इकट्ठे होकर आँसू भरे आखों से भावभिनी श्रद्धांजलि दिया । जिसमें मुख्य रुप उपस्थित राणा प्रताप सिंह , श्री मुन्ना यादव ,भगवान यादव ,शंकर सिंह दादा ,वीरेंद्र जी ,विष्णु देव तिवारी ,उपेन्द्र तिवारी , मोनी पाण्डे , विक्की सिंह , गोलू , सचिन सिंह , छोटू सिंह ,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रहकर अमर शहीद के आत्मा की शांति लिए ईश्वर से प्राथना किया । और सभी ने भारत माता की जै के नारे लगाते हुए कहा कि सिद्धार्थ के परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में पूरा देश खड़ा है । अमर शहीद स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ के ससुराल ग्राम सोनवानी बलिया में भी लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए सिद्धार्थ वशिष्ठ अमर रहे ,अमर रहे , जय हिंद , जय भारत के नारे लगाए गये। रामगढ़ से अनिल सिंह की रिपोर्ट
0 Comments