नकल करने से मना करने पर छूट छात्रों ने की शिक्षक की पिटाई

बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र  अंतर्गत टकरसन ग्राम सभा के पंचायत भवन के समीप एक शिक्षक की तीन चार छात्रों ने डंडे हांकी से मारपीट कर घायल कर  दिया ,सहयोगी शिक्षकों ने उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया। शिक्षक की ओर से स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह पुत्र श्री राम बहादुर सिंह निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली ने आरोफ लगाया कि 22 फरवरी फरवरी को स्थानीय  दिउली इंटर कॉलेज दिउली में वे दूसरी पाली में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर कक्ष संख्या 6 में अपनी ड्यूटी के दौरान राहुल यादव पुत्र मुनेश्वर यादव  नामक परीक्षार्थी जो बगल के परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका से नकल करने का प्रयास कर रहा था ,जिसे उन्होंने मना किया तो वह उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा ।जिसकी सूचना उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को भी दी है।  शिक्षक श्री सिंह ने बताया है कि 28 फरवरी को परीक्षा संपन्न होने के बाद घर वापस आते समय टकरसन न्याय पंचायत भवन के पास राहुल यादव अपने तीन चार सहयोगियों के साथ उन्हें रोका और उन पर लाठी डंडे से प्रहार कर प्रहार दिया। जैसे ही इस घटना की सूचना संबंधित शिक्षकों को हुई वह मौके पर पहुंच गए और घायल शिक्षक को लेकर जिला अस्पताल में उपचार हेतु लाए यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। सरकार चाहे जितने भी कोशिश कर ले नकल माफियाओं का सेंध लगाना बंद नहीं हो रहा है ,जिससे कथित परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन की नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने का दावा भी खोखला साबित हो रहा है। ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments