नगरा (बलिया) महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवो में स्थित शिवालयों एवं मन्दिरो में आस्था का सैलाब उमर पड़ा। मनोवांछित फल की कामना लिए श्रद्धालु जन भगवान शिव को मनभावन चढावा रोरी, बेल पत्र, पुष्प, भांग, धतूरा, दूध, दही आदि विभिन्न पूजन सामग्रियों से पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्थानीय बाजार व कस्बे के मन्दिरो सहित क्षेत्र मे विभिन्न रुपो मे स्थापित बाबा भोलेनाथ मन्दिर स्थित पाण्डेयपुर कामेश्वर नाथ, नरहीं के श्रीनाथ बाबा, ढेकवारी, कोठियां, बिसुनपुरा, चंढ्ढी स्थान इसारी सलेमपुर, वीरपुरा, डिहवा, मलप, गोठवां झाडी मठ, ताडीबडागांव, पुरानी दुर्गा मन्दिर पुरब मुहल्ला, सिसवार, देवकली, मालीपुर, इन्दौली मलकौली सहित सभी गांवों में स्थित शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड पड़ी। दिनभर घंटा घड़ियाल गूंजते रहे। हर हर महादेव के उद्घोष से वायुमंडल शिवमय हो उठा। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर पहुंचने का क्रम प्रातः काल से ही शुरू हो गया जो अपराह्न तक जारी रहा। इसके अलावे श्रद्धालुओ ने अपने अपने घरो में भी रुद्राष्टक, शिवाष्टक आदि का पाठ कर भगवान शिव से सुख समृद्धि की कामना की।-- नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments