बलिया। ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों की समुचित सुरक्षा के लिए जीआरपी पूरी तरह गंभीर है। ट्रेनों में आये दिन बढ़ रही जहर खुरानी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बलिया और बिहार की जीआरपी ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर अभियान चालाया। इस दौरान जीआरपी ने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक कड़ते हुए रेलवे नियमों का पाठ पढ़ाया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में जीआरपी की टीम ने यात्रियों को जागरूक करने के साथ ही अवैध रूप से स्टेशन पर घूम रहे लोगों से पूछताछ भी की। जीआरपी ने कई यात्रियों के सामान की भी जांच की। रेलवे स्टेशन से राजू दुबे की रिपोर्ट
0 Comments