भावी प्रत्याशी के नेतृत्व में निकली विजय संकल्प बाईक रैली

बलिया ।प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर जनपद में निकाली गई विकास संकल्प बाइक रैली आज प्रदेशभर में विजय संकल्प बाइक रैली आयोजित की गयी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं 72 लोकसभा सीट के संभावित प्रत्याशी नागेंद्र पांडे ने भी बलिया नगर विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प बाइक रैली में अपने सैकड़ोंं सहयोगीयों के साथ हिस्‍सा लिया। इस रैली का केवल एक ही सन्देश रहा कि  प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पुनः भाजपा को भारी बहुमत से विजय दिलावें। भाजपा नेता श्री पांडेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने किया जा सकता है। क्योंकि विपक्ष द्वारा जनहित में की गई योजनाओं का जमकर विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है और इन्हें निश्चित ही लोकसभा चुनाव में सफलता मिलेगी। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर भारी संख्या में बाइक सवार युवा मोदी जिंदाबाद और अभिनंदन का अभिनंदन भारत माता वंदन आगे गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे। श्री पांडेय के नेतृत्व में करीब 2000 बाइक सवारों ने बाइक रैली में हिस्सा लिया। ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments