बैरिया( बलिया )।।तहसील स्थित सभागार में शपथ लेते ही उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस समाप्त होते ही क्षेत्रीय लेखपाल,कानूनगों के साथ बैठक किया।बैठक में सख्त लहजे में लेखपालों को चेतावनी दिया कि राजस्व ग्राम चल अचल सम्पत्ति रजिस्टर हर हाल में अपडेट करें।राजस्व की भूमि अतिक्रमण करने वालो को चिन्हित कर कार्रवाई करें।वही एंटी भू माफियाओं को चिन्हित करने पर जोर दिया,साथ ही वोटर लिस्ट,रूट चार्ट,कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने को कहा। बाढ़ के समय बाढ़ पीड़ितों में खाद्यान्न,नाव, वितरण हुए वाऊचर,नाव मस्ट्रोल अब तक नही उपलब्ध कराए जाने पर फटकार लगाया।कहा कि ठंड के समय अलाव, कम्बल वितरण का भी अभी तक वाऊचर जमा नहीं हुआ है जल्द जमा करें। वही लेखपालों से कहा कि आगलगी की घटना के 12 घण्टे के अन्दर रिपोर्ट शासन को हर हाल में भेजी जानी है।कहा कि ग्राम समाज की जमीन पात्र व्यक्तिओ में अब तक आवंटन नही हुआ है वहा आवंटन की कार्रवाई हो।जबकि मुख्यमंत्री पोटल पर की गई शिकायतों का निस्तारण रिपोर्ट हर माह के 23 तारीख तक जमा हो जाना चाहिए।लेखपालों को अपने अपने मोबाइल पर जीमेल अपलोड कर जीमेल आईडी जल्द जमा करने को कहा गया।वही परिवारिक लाभ योजना की पत्रावली की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया। उक्त मौके पर तहसीलदार बैरिया रामनरायन वर्मा, समस्त लेखपाल, कानूनगों व पूर्ति निरीक्षक दुर्गानन्द यादव भी उपस्थित रहे। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments