बलिया। भोजपुरी के हस्ताक्षर एवं ग्राम भिंड मिश्र जनपद देवरिया निवासी कुबेरनाथ विचित्र के असामयिक निधन पर जनपद के भोजपुरी भाषा प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर शोक सभाओं का आयोजन होने लगा इसी क्रम में चंद्रभान जी स्वध्यायी सतना बहादुरपुर निवासी चंद्रभान की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।जिसमें उनके निधन को भोजपुरी समाज के अपूरणीय क्षति बताया गया। इस अवसर पर डॉ० फतेहचंद बेचैन ने विचित्र की हास्य व्यंग रचनाओं के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे ,कवि डॉ० आदित्य कुमार "अंशु' ने कहा कि भोजपुरी सामाज उन्हें भुला नहीं सकेगा। कवि नंद जी नंदा ने कहा कि विचित्र जी की रचनाओं मेंं समाज की पीड़ा झलकती थी। अंत में भोजपुरी प्रेमियों ने 2 मिनट मौन रहकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर रमाशंकर वर्मा मनहर ,राजेंद्र बिश्रोई, स्वतंत्र कुमार सिंह, हफीज मस्तान , नरेंद्र ,अनुराग, अशहर खुर्शीद, डॉ० सुनील ओझा ,दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ० चंद्रभान एवं संचालन जितेंद्र स्वाध्यायीने किया।
0 Comments