नवागत सीएमओ डॉक्टर प्रीतम मिश्रा ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का किया वादा


बलिया। जनपद के नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रीतम मिश्रा ने कहा कि जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों की लंबित समस्याओं का समाधान करने के साथ ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करना ही पहली प्राथमिकता है। जिले का चार्ज लेने से पूर्व डॉ मिश्रा बलरामपुर में वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन के पद पर कार्यरत थे। पहली बार सीएमओ की जिम्मेदारी मिलने के बाद डॉ मिश्रा अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी मरीज दवा और इलाज के अभाव में नहीं भटकेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश दिए गए है। कहा कि जनपद में मुझे सीएमओ की कमान सौपने के साथ ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि स्वास्थ्य कर्मियों की लंबित समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाय, जिससे कर्मचारियों को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की आवश्यकता न पड़े। कहा कि प्रयास रहेगा कि जिला और महिला अस्पताल से लगाकर समस्त सीएचसी- पीएचसी पर मरीजों को समस्त दवाएं उपलब्ध हो। चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए भी शासन से मांग की जाएगी। कहा कि ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल की कल्याणकारी सेवाओं को तत्काल चालू कराया जाएगा, जिससे मरीजों को इसका लाभ मिल सके। कहा कि विभाग में हीलाहवाली करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि सर्वाधिक प्राथमिकता मरीजों की सेवा ही है और इसके लिए निरंतर सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments