बलिया। जिला महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित सौ शैया युक्त अस्पताल का लोकार्पण प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केडी प्रसाद और महिला सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा जनपद को मिली सौगात को डॉ केडी प्रसाद ने खूब सराहा। बताया कि इस अस्पताल में बेड व उच्च उपचार की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है, जिससे अब मरीजो को इलाज के लिए बाहर कही नही जाना पड़ेगा। चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के साथ ही साथ नवजात शिशुओ की देखरेख में काफी इजाफा होगा। सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा ने कहा कि फिलहाल चिकित्सक और स्टाफ की कमी के कारण महिला अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्सक द्वारा ही इस अस्पताल का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सक और कर्मचारियों समेत कुल 18 लोगों की तैनाती की जानी है, जिसकी काररवाई चल रही है। जल्द ही इसका सही तरीके से संचालन शुरू हो जाएगा। इस मौके पर डा. राशिद इमामुददीन, डा. संगम सिंह, अतुल श्रीवास्तव, सत्या सिंह, बदरे आलम, मनोज राय, राघव मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Comments