लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रांतों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न


 बैरिया( बलिया)।लोकसभा चुनाव के समय शान्ति व्यवस्था व अनावश्यक तस्करी,अपराधियों पर नियंत्रण के लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय बैरिया के प्रांगण में यूपी व बिहार के पुलिस व आबकारी अधिकारियों ने बैठक किया।अधिकारियों ने बार्डर से शराब व अन्य अवैध तस्करी को रोकने पर विचार विमर्श किया।साथ ही बिहार के अपराधी यूपी में प्रवेश न कर पाए वही यूपी के अपराधी बिहार में न प्रवेश कर पाए इसके लिए कई विन्दुओं पर उपाय सुझाये गए।वही लोकसभा चुनाव के समय यूपी व बिहार के बार्डर से अपराधियो द्वारा प्रवेश कर अराजकता फैलाने वाले लोगो को बार्डर पर ही गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया। वही बिहार आरा जिला के अधिकारियों ने आम लोगों को मोबाइल नम्बर जारी करते हुए कहा कि किसी प्रकार की बिहार में होने वाले तस्करी या आपराधिक गतिविधियों के बिषय मे तत्काल सूचना दे जिससे समय रहते कार्रवाई किया जा सके।बिहार के आरा जनपद में तस्करी होने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भोजपुर सदर आरा मोबाइल नम्बर 9431800095,थानाध्यक्ष खवासपुर ओपी 06207926787,थानाध्यक्ष कृष्णागढ़ 9431822308,थानाध्यक्ष धोबहा ओपी 06207926723,थानाध्यक्ष शाहपुर 94318222307,थानाध्यक्ष बहोरनपुर ओपी 06207926695,थानाध्यक्ष कारनामेपुर 0620792669,पुलिस निरीक्षक कोईलवर अंचल 9431291780,उत्पाद निरीक्षक आरा 8544424233 पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया है।इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन,अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार उत्पाद निरीक्षक आरा बीपी सिंह,एसएचओ अनिलचन्द तिवारी,एसएचओ द्विग्विजय सिंह,अंचल निरीक्षक कोइलवर खवासपुर आउट पोस्ट दिलीप कुमार मांझी, धोबहा ओपी नीखुनज भूषण,थानाध्यक्ष कृष्णागढ़ गंगाविष्णु उपाध्याय सहित काफी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments