नगरा( बलिया)। आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एशोसिएशन के तत्वावधान मेंं कार्यकत्रियों का सम्मेलन ब्लाक परिसर मे आयोजित किया गया। जनपद के परियोजना की ब्लाक अध्यक्ष इन्दू सिंह की अध्यक्षता के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गीतांजली मौर्या ने सहयोगी बहनोंं के सवालो' के जबाब मेंं कहा कि संगठन के दो वर्ष के कार्यकाल मे एशोसिएशन नयी ऊंचाई पर पहुंच गया है। इसके माध्यम से उठाए गए आवाज पर केन्द्र व प्रदेश सरकार ने मानदेय बढाया है। इसी मनोयोग से कार्यक्रमो' मे' बढ-- चढ कर हिस्सेदारी निभाना जरुरी है। शासन की मन्शा के अनुरुप जन कल्याणकारी योजनाओं को जरुरत मन्दों तक पहूंचाने मे लगे रहना चाहिए। कहा कि आगे भी सम्मानजनक मानदेय के लिए प्रयास चलते रहेंगे। मुख्य अतिथि व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सम्मेलन मे जिला अध्यक्ष अनिता सिंह, सरस्वती सिंह, राधिका वर्मा, ज्ञान्ति सिंह, आशा सिंह, बीना सिंह, उषा शर्मा, विद्यावती देवी आदि मौजूद रहीं। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments