बाइक की ठोकर से साइकिल सवार घायल


चितबड़ागांव  ( बलिया ) - स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरापुल के पास सोमवार की सुबह तकरीबन सवा दस बजे एक बाइक के जोरदार धक्के से साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया जिससे उसका दोनों पैर टूट गया । जिसे आसपास के लोगों व पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजवा दिया ।
        प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पीपरापुल के पास फेफना गांव निवासी इस्लाम  ( 69) वर्ष पुत्र हफीज प्रतिदिन की तरह साइकिल पर सवार होकर गांव - गांव घूमकर मजदूरी करने की फिराक में फेफना से चितबड़ागांव की ओर आ रहा था कि पीछे से आ रहा बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार मौके से फरार हो गया जबकि साइकिल सवार का दोनों पैर टूट गया । आनन-फानन में आसपास के लोगों व पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजवा दिया जहां पर चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया ।

Post a Comment

0 Comments