बलिया। समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं एवं छात्र नेताओं द्वारा सीएमओ बलिया के प्रतीकात्मक पुतले का स्थानीय टीडी कॉलेज चौराहा पर दहन किया गया। सपा छात्र नेताओं का आरोप था सीएमओ का घर में गरिमामय पद है जिस पर तैनात डॉक्टर यू पी द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम किया जा रहा है छात्र नेताओं का यह भी आरोप है की कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ तीर्थ यात्रियों के पांव पखारे गए जिसकी सीएमओ द्वारा स्थानीय नर्सेज ट्रेनिंग सेंटर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामचंद्र का पैर पखारे जाने का कर्म कर इसका वीडियो वायरल कराया इतना ही नहीं सपा के युवा नेताओं ने यह भी बताया है कि रामचंद्र नामक को चपरासी का विगत 1 वर्ष से वेतन लंबित है। जिससे ऐसा लगता है वे भाजपा का प्रचार प्रसार अपने कर्मों से कर रहे हैं जिनके इस कृत से भारतीय चुनाव आयोग का भी अपमान समझा जा रहा है। इसी क्रम में स पा के नेतामिन्टू खान नेकहा कि सी एम ओ ने चटुकारिता की सीमा पार कर दी है।सपा नेता राहुल राय ने आरोप लगाया कि सीएम ओ को बिगड़ रही स्वास्थ्य व्ववस्था की चिंता नहीं है।कही दवा नहीं, कहीँ चिकित्सक नहीं है की व्यवस्था की चिंता होनी चाहिए वह मोदी योगी नकल करने व्यस्त नजर आ रहे है।नेता रितेश मिश्र पहाड़ी ने कहा कि सफाई कर्मचारी का पैर धोने से अच्छा होता कि उसका लम्बित वेतन का भुगतान कर देते।इस अवसर पर जल्लालुद्दिन जेडी,बब्लू राय, धनन्जयराय,दीलिप भाई,इरशाद अली,तेजू या दव,रौशन अली,अजीत यादव ,हामिद अली आदि मौजूद रहे।
0 Comments