तिलकोत्सव से लौटते समय खड़ी ट्रक में भिडी बोलेरो 3 की मौत 6 घायल



बिल्थरारोड(बलिया)।स्थानीय:उभांव थाना क्षेत्र के तुरतीपार रेगुलेटर के पास शुक्रवार की रात 12 बजे खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर तीन की मौत छः लोगो की हालत गंभीर जिला अस्पताल के लिए रेफर ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की रात 12 बजे की पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर लाया गया ,हॉस्पिटल पहुंचने के बाद तीन को चिकित्सकों नै मृतघोषित कर दिया।  मृतक मेंं राहुल पांडेय 40 वर्ष ,सीताराम सिंह 65 ,  श्रीकांत पांडेय उम्र 68 जिला अस्पताल बलिया में मित्र निवाशी टकिया धरहरा जनपद देवरिया रसड़ा से तिलक चढ़ा कर अपने घर को लौट रहे थे।
    गिट्टी से भरी ट्रक खड़ी थी पीछे से टक्कर मारकर ड्राइवर मौके से कूदकर फरार हो गया । स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  लाया गया।प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को  चिकित्सकों ने  जिला अस्पतालबलिया रेफर कर दिया गया।जिसमे दो की हालत नाजुक बनी हुई हैं। हीरालाल सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments