पत्रकारों की बैठक में दी गयी सुनील कुमार को दी गई श्रद्धांजलि

बैरिया( बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन तहसील इकाई  की बैठक स्थानीय डाकबंगला पर रविवार के दिन सम्पन्न हुई।जिसमें पिछले कार्यवाही पर चर्चा के बाद संगठन के मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।अंत मे ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन के संस्थापकस्व० बालेश्वर लाल के पुत्र व पत्रकार रहे सुनील कुमार श्रीवास्तव की असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष सुधीर सिंह,सुधाकर शर्मा,शिव दयाल पाण्डेय "मनन",रविन्द्र मिश्र,दया शंकर तिवारी "मुखिया",सतेंद्र पाण्डेय,कन्हैया तिवारी,अरविंद पाठक,गुप्तेश्वर पाठक,आनंद मोहन मिश्र,विद्या भूषण चौबे,रिंकू तिवारी,हरेराम यादव, अर्जुन साह,संजय तिवारीआदि पत्रकार उपस्थित रहे।बैरिया से सुधीर सिंहकी रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments