बलिया। जनपद के लगभग डेढ़ लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब तक पेंशन की धनराशि पेंशनरों के खाते में स्थानांतरित किए जाने का कार्य विभागों द्वारा पूरा नहीं किया गया है जिसे लेकर कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मीडिया प्रभारी सुदेश व नाम ने बताया है कि प्रदेश सरकार के पेंशनरों की पेंशन धनराज 2 मार्च तक पेंशनरों के खातों में स्थानांतरित की जाती रही है। परंतु इस वर्ष अभी तक विभागों द्वारा ऐसा नहीं किया गया है जिसके चलते पेंशनरों के सामने आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं सबसे ज्यादा कठिनाई गंभीर रूप से बीमार रोगियों और उनके आश्रितों को उठानी पड़ रही है श्री अनाम इस ओर जिला प्रशासन और शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पेंशनरों को तत्काल पेंशन की धनराशि उनके खातों में स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।
0 Comments