बलिया। जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों ने एकदिवसीय उपवास रख सत्याग्रह किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक गोंड एड0 ने कहा कि जिलाधिकारी के बार - बार लिखित आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल और तहसीलदार गोंड समाज का जाति प्रमाणपत्र सुगमता से जारी नहीं कर रहे है। कहा कि अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार साय द्वारा जारी निर्देश के क्रम में डीएम ने समस्त तहसीलदार और लेखपालों को गोंड समुदाय का अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी करने को निर्देशित किया। इसके बावजूद लेखपाल और तहसीलदार डीएम और शासन के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। सत्याग्रह के दौरान गोंड समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव को पत्र भेजकर दोषियों के विरुद्ध काररवाई की मांग की। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड के नेतृत्व में सत्याग्रह का समर्थन किया। इस दौरान अशोक गोंड एड०, उपेन्द्र गोंड, अरविंद गोंडवाना, सुरेश साह, मुलायम गोंड, सुदेश शाह, छितेश्वर गोंड, प्रेमचंद्र गोंड, सुनील गोंड, संतोष गोंड, रामचंद्र गोंड, दुर्गविजय खरवार, रामपाल खरवार, गोपाल खरवार, कपिलमुनि गोंड, सूचित गोंड, रमेश गोंड आदि मौजूद रहे।
0 Comments