आकांक्षा की सफलता पर कुलपति सहित सभी ने दी बधाई

बलिया। स्थानीय मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज स्थित नोडल सेंटर पर युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमें 16 महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपने -अपने विचार  रखें। जिसमें मुख्य रूप से चार विषय शामिल किए गए जिनमें सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण, वंचित वर्ग का समावेश, महिला सशक्तिकरण की बेहतरी करो ,बेटी बचाओ से सुकन्या समृद्धि से मुद्रा ,सभी नागरिकों के लिए जीवन की सुगमता सुनिश्चित करना तथा  शून्य सहनशीलता नीति द्वारा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रखने आदि पर चर्चा की गई। स्क्रीनिंग कमेटी में डॉ० शैलेंद्र पांडे डॉ० शिवेंद्र त्रिपाठी सहीत कुल 107 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।जिनमें 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्रों का जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उन्होंने अपने विचार रखें जिसमें पक्ष तथा विपक्ष में छात्र-छात्राओं ने निर्धारित समय और विषय पर अपने -अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जूरी के समक्ष अपने -अपने विचार रखें।  श्रेष्ठता के क्रम में प्रथम स्थान कुमारी आकांक्षा द्वितीय स्थान ममता कुमारी तथा तृतीय स्थान मोहित कुमार ने प्राप्त किया। सभी जिलों के प्रथम प्रतिभागियों को लखनऊ डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में निम्न विषयों पर प्रतिभाग करना था, जिसमें एक भारत एक निर्वाचक प्रशासन के लिए अनिवार्य है, भारत एक महाशक्ति सुपर पावर बनने की ओर अग्रसर है, डिजिटल इंडिया ,शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटने का माध्यम, स्वच्छ भारत का एक जन अभियान ,विषय पर प्रतिभाग हुआ ।जिसमें जिसमेंन विजेता वक्ता तथा वरिष्ठता क्रम में जिलेवार प्रतिभा को भारत के प्रधानमंत्री का विचार एवं  प्रधानमंत्री के साथ विचार रखने का अवसर बलिया जनपद की युवा  संसद आकांक्षा कुमारी को प्राप्त हुआ । आकांक्षा की सफलता पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर योगेंद्र सिंह ने उन्हें बधाई दी है।साथ ही टीडी कालेज के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी आकांक्षा को बधाई दी। ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments