बैरिया (बलिया) |भाजपा सरकार मे उपेक्षित शिक्षा मित्र व लोक शिक्षा प्रेरक लोक सभा चुनाव में भाजपा के लिए घातक सिद्ध हो सकते है।पूरे प्रदेश मे अब तक 1200 से अधिक शिक्षा मित्र काल के गाल मे समा चुके है।आचार सहिंता से पूर्व उन्हें भाजपा से आस थी लेकिन उन्हे कोई राहत नही मिलने से उनका कहना है कि अब बुथ पर शिक्षा मित्र व प्रेरक मन की बात करेगें।
शिक्षा मित्र रमेश पाण्डेय ने बताया कि समायोजन रद्द होने के बाद प्रधान मंत्री ने वाराणसी मेंं शिक्षा मित्रोंं से वादा किया था कि तीन माह के भीतर न्यायोचित तरीके से शिक्षा मित्र को सम्मान दिया जायेगा।शिक्षा मित्रोंं की जिम्मेदारी मेरी,मगर अब तक कुछ नहींं हुआ।शिक्षा मित्र संघ के जिला महामन्त्री पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय शिक्षा मित्रो का मुद्दा सकंल्प पत्र में जोड़ा था लेकिन अब कुछ नही हुआ ऐसे मे शिक्षा मित्र निराशा व अवसाद से तिल तिल मर रहे है।प्रेरक रमेश शर्मा ने बताया कि विगत 40 माह का मानदेय बकाया है उपर से भाजपा की केन्द्र सरकार ने कार्यक्रम भी बन्द कर दिया तो भाजपा के लिए बुथ पर मन की बात तो बनती है।शिक्षा मित्र अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा मित्र व प्रेरक पूरे प्रदेश मे टीम बनाकर भाजपा का विरोध करेगें।क्योकि भाजपा ने दोनों के साथ वादाखिलाफी की है ऐसे मे दोनों अपने साथ सगे सबंधित को भी बुथ पर लोक सभा चुनाव के दिन मन की बात करने के लिए प्रेरित करेगें।
शिक्षा मित्र रमेश पाण्डेय ने बताया कि समायोजन रद्द होने के बाद प्रधान मंत्री ने वाराणसी मेंं शिक्षा मित्रोंं से वादा किया था कि तीन माह के भीतर न्यायोचित तरीके से शिक्षा मित्र को सम्मान दिया जायेगा।शिक्षा मित्रोंं की जिम्मेदारी मेरी,मगर अब तक कुछ नहींं हुआ।शिक्षा मित्र संघ के जिला महामन्त्री पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय शिक्षा मित्रो का मुद्दा सकंल्प पत्र में जोड़ा था लेकिन अब कुछ नही हुआ ऐसे मे शिक्षा मित्र निराशा व अवसाद से तिल तिल मर रहे है।प्रेरक रमेश शर्मा ने बताया कि विगत 40 माह का मानदेय बकाया है उपर से भाजपा की केन्द्र सरकार ने कार्यक्रम भी बन्द कर दिया तो भाजपा के लिए बुथ पर मन की बात तो बनती है।शिक्षा मित्र अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा मित्र व प्रेरक पूरे प्रदेश मे टीम बनाकर भाजपा का विरोध करेगें।क्योकि भाजपा ने दोनों के साथ वादाखिलाफी की है ऐसे मे दोनों अपने साथ सगे सबंधित को भी बुथ पर लोक सभा चुनाव के दिन मन की बात करने के लिए प्रेरित करेगें।
0 Comments