नगरा।(बलिया)। स्नाथानीय थाना क्षेत्र के इंदासो गाँव मेंं पहली को देखते ही दूसरी पत्नी ने शनिवार को दोपहर में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उडेल कर आग लगा ली।जिससे वो गम्भीर रूप से झुलस गई।पति जब आग बुझाने गया तो वह भी झुलस गया।ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ दोनों की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इंदासो निवासी लक्ष्मण चौहान 26 वर्ष की शादी तीन साल पूर्व पकड़ी थाना क्षेत्र के उसरैला गांव निवासी रिंकू 25 वर्ष से हुई।उन दोनों से एक बच्ची भी है।इस शादी से पूर्व लक्ष्मण की शादी हुई थी।उस शादी से भी दो बच्चे है।दोनों में अनबन के बाद पहली पत्नी लक्ष्मण को छोड़कर चली गई।तब लक्ष्मण दूसरी शादी रिंकू से कर ली थी।इधर पहली पत्नी कुछ दिन पहले लक्ष्मण के घर आ धमकी और साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी।इस बात का विरोध रिंकू कर रही थी।शनिवार की दोपहर रिंकू और लक्ष्मण के बीच कहासुनी हुई और रिंकू ने घर मे रखा मिट्टी का तेल शरीर पर छिड़क कर आग लगा ली।दूसरी पत्नी को जलते हुए देख पति बचाने गया, तो वह भी झुलस गया।घटना के बाद दोनों को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुँचाया।जहाँ चिकित्सक ने स्थिति गम्भीर देख दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।नगरा से ओम प्रकाश वर्मा प्रकाश वर्माकी रिपोर्ट
इंदासो निवासी लक्ष्मण चौहान 26 वर्ष की शादी तीन साल पूर्व पकड़ी थाना क्षेत्र के उसरैला गांव निवासी रिंकू 25 वर्ष से हुई।उन दोनों से एक बच्ची भी है।इस शादी से पूर्व लक्ष्मण की शादी हुई थी।उस शादी से भी दो बच्चे है।दोनों में अनबन के बाद पहली पत्नी लक्ष्मण को छोड़कर चली गई।तब लक्ष्मण दूसरी शादी रिंकू से कर ली थी।इधर पहली पत्नी कुछ दिन पहले लक्ष्मण के घर आ धमकी और साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी।इस बात का विरोध रिंकू कर रही थी।शनिवार की दोपहर रिंकू और लक्ष्मण के बीच कहासुनी हुई और रिंकू ने घर मे रखा मिट्टी का तेल शरीर पर छिड़क कर आग लगा ली।दूसरी पत्नी को जलते हुए देख पति बचाने गया, तो वह भी झुलस गया।घटना के बाद दोनों को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुँचाया।जहाँ चिकित्सक ने स्थिति गम्भीर देख दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।नगरा से ओम प्रकाश वर्मा प्रकाश वर्माकी रिपोर्ट
0 Comments