खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण टीम का खेल होती को देख हुए शुरू

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत के निर्देश पर जिला खाद्य एवं प्रसंस्करण और औषधि विभाग की टीम द्वारा जगह जगह छापेमारी करके खाद्य पदार्थों के नमूने कथा किए जा रहे साथी दुकानदारों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है दुकानदारों का कहना है कि चालान के डर से खाद्य विभाग की टीम और उसके दलालों द्वारा धन उगाही का आरोप भी लगाया  जा रहा है। प्राय देखा गया है कि आम दिनों मैं विभागों के अंदर बैठकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के लोग विभागीय औपचारिकताएं पूरी करते हैं परंतु जैसे ही कोई मौसम या त्यौहार आता है अपनी सक्रिय भूमिका दिखाने लगते हैं जगह-जगह छापेमारी और सैंपल इन की जाती है विभागीय सांठगांठ में यदि सौदा नहीं हुआ तो खाद्य पदार्थों के दुकानदारों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करा दी जाती है जिसके भय से भयभीत दुकानदार चीन के कहे अनुसार सादे फार्म पर धड़ाधड़ हस्ताक्षर बनवा लिया करते हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग में अब तक दर्जनों ऐसे प्रकरणों वर्षों से विचाराधीन है जिनके सैंपल उठाए गए थे परंतु सिनेमा रोड स्थित आटे की एक दुकान पर छापे के बाद मात्र 1 महीने में ही उसके सैंपल सही पाए गए और उसे क्लीन चिट दे दी गई। ऐसी अनगिनत घटनाएं हैं जिनका यदि उल्लेख किया जाए तो कागज कम पड़ जाएंगे। सजन व्यापारी नेता ने जिला स्तर पर सैंपल की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित किए जाने की मांग की थी। परंतु अब तक ना तो शासन ने अन्ना ही जिला प्रशासन ने इस संबंध में कोई कार्रवाई की।  इन दिनों  होली पर्व को देखते हुए खाद्य पदार्थ की दुकानों पर तो छापे मारे जा रहे हैं परी के परंतु इनके गोदामों पर विभाग जाने की जरूरत नहीं कर रहा है। यह कहना अनुचित ना होगा की यदि नियमित छापामारी होती रहती और शैंपू लिए जाते रहते तो कोई भी मिलावटी खाद्य पदार्थ बाजार में नगर तक नहीं आता। लेकिन त्यौहार त्यौहार पर कुछ तेरे ख्वाबों को  मराजो प्रायोजित कर अपनी वाहवाही का समाचार छपा देना इस विभाग की पुरानी परंपरा है। संबंध में जो विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने के कार्यालय गए तो वह हर बार अनुपस्थित मिले लेकिन उपस्थित कर्मचारियों द्वारा ना तो किसी तरह के आंकड़े उपलब्ध कराए जाते हैं और ना ही की गई कार्रवाई का विवरण ही बता पाते हैं केवल एक उत्तर देते हैं साहब नहीं है आ जाएंगे वही सब रिकॉर्ड बता सकते हैं। जो भी हो त्यौहार पर कमाई  के मजबूत साधनों में इस विभाग का भी अपना महत्वपूर्ण स्थान है। देखना यह है कि इस विभाग की टीम की सक्रियता आगे आम दिनों में कैसी रहती इस पर जिला प्रशासन को भी ध्यान देना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments