दीघार में विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल नहीं हुई तो करूंगा अनशन---इंटक नेता विनोद सिंंह

बैरिया (बलिया)।नवनिर्मित  विद्युत उपकेन्द्र दीघार से विद्युत सप्लाई शुरू न होने से नाराज इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने अधिशासी अभियंता अर्जुन राम को पत्रक सौप कर 16 मार्च को अनशन पर बैठने का चेतावनी दिया है।33/11 केबीए का इस विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण हुए चार दिन बीत जाने के बाद भी आज तक विद्युत सप्लाई शुरू नहीं हुआ।अभी भी सम्बंधित गांवो को विद्युत सप्लाई रेवती विद्युत उपकेन्द्र से दिया जा रहा है।इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने अधिशासी अभियंता को दिए पत्रक में शिकायत किया है कि नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण विगत एक मार्च को हो गया है इसके बावजूद आज तक विद्युत संचालन शुरू नहीं हुआ,ऐसे में अगर 15 मार्च तक विद्युत संचालन शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ 16 मार्च को अनशन पर बैठूंगा। मझौवा निवासी महेश सिंह ने कहा कि पहले की तरह आज भी मझौवा,रामगढ़,पचरुखिया, दीघार, केवां, पियरौटा,धर्मपुरा, बलिहार को रेवती विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत की सप्लाई दी जा रही है,जबकि इन गांवो को नवनिर्मित दीघार विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत सप्लाई होनी चाहिए।रामपुर निवासी कौशल पाण्डेय ने कहा कि गांवों को सुविधा के लिए दो करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य पूरा कर लोकार्पण हुआ, लेकिन आज तक इस विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत की सप्लाई शुरू नहीं हुई।पियरौटा निवासी विधान सिंह,पचरुखिया निवासी प्रमोद सिंह ने कहा कि लोकार्पण का मतलब जिस दिन लोकार्पण होता है उसी दिन से विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाती है लेकिन आज तक विद्युत आपूर्ति का शुभारम्भ नहीं हुआ है।इस बाबत जेई आनन्द कुमार ने कहा कि नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र के संचालन के लिए अभी टेंडर होना बाकी है,टेंडर के बाद इस नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र के लिए जेई व एसडीओ की तैनाती होगी,इसके बाद ही विद्युत आपूर्ति कार्य का शुभारम्भ होगा।
अधिशासी अभियंता अर्जुन राम से पूछे जाने पर बताया कि  दीघार स्थित नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र अस्तित्व में आ गया है,इससे विद्युत संचालन का शुभारम्भ करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है।जल्द ही इस नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत सप्लाई शुरू किया जाएगा।--बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments