बलिया। स्थानीय उद्यान, कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ। उक्त कार्य क्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार पांडेय, जिला सेवायोजन अधिकारी सह जिला सूचना अधिकारी एवं इंडियन रोटी बैंक परिवार के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर विकास गुप्ता ने वर्तमान परिवेश में ग्लोबल हंगर इंडेक्स के स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए, सभी का आह्वान किया कि विश्व स्तर पर 2014 में भारत 53 वे स्थान से खिसक कर 103 वे स्थान पर पहुंचना सोचनीय विषय है । उस स्थिति में समाज का गुरुतर दायित्व बढ़ जाता है। उक्त कार्य क्रम में प्रमुख रुप से डा० संतोष कुमार तिवारी,अध्यक्ष जिला सलाहकार समिति, आनंद कुमार तिवारी, जिला कोआर्डिनेटर, रोटीइ आनंद पांडेय, चीफ कोआर्डिनेटर, इंडियन रोटी बैंक, उपेन्द्र कुमार पांडेय, प्रभाकर पांडेय, जवाहर लाल ओझा, संतोष कुमार चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, सोनू यादव, राम बदन चौबे, चन्द्र प्रकाश राय, प्रदीप कुमार मिश्र, विनय कुमार, आनंद सिंह, आशुतोष शुक्ला, शुभकामनाएं चतुर्वेदी आदि सहयोगियों ने भाग लिया और जरुरतमंदों के लिए 40 पैकेट भोजन एवं नाश्ते का वितरण बलिया स्टेशन, बालेश्वर मंदिर के समीप सार्वजनिक स्थलों पर किया गया।
0 Comments