उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई विजय संकल्प बाइक रैली


चितबड़ागांव  ( बलिया ) -  जनपद के फेफना विधानसभा वर्तमान विधायक व स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में दो फरवरी दिन शनिवार को दोपहर बारह बजे से चांदपुर गड़वार , फेफना चौराहा, चितबड़ागांव मोड़ ,कस्बा होते हुए महरेंव गांव के रास्ते होते हुए नरहीं, लक्ष्मणपुर, सुरही, सोहांव, भरौली से कोटवा नारायणपुर पहुंचे । वार्ता के दौरान मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि आगामी माह पश्चात होने वाली लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के समस्त जनपदों में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की भरपूर प्रयास किया जा रहा है अतः यह जुलूस कोटवा नारायणपुर पहुंच कर सम्पन्न हो गया ।
       मौके पर मुख्य रूप से प्रेम नाथ सिंह, वेदप्रकाश सिंह, मोतीचन्द गुप्ता, अमरजीत सिंह, दीपक सिंह, राजेश सिंह, राजीव मोहन चौधरी, शेषमणि राय, भोला ओझा, सूर्य देव राय तथा शोभनाथ सिंह सहित हजारों कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments