बांसडीह कोतवाल के संरक्षण में गोकशी और शराब का धंधा जोरों पर

बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज छात्रसंघ भवन में छात्र नेता अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें छात्र नेताओं ने बांसी कोतवाली की शपथ कच्ची शराब और गोकशी का धंधा फलने फूलने का आरोप लगाया। इस अवसर पर श्री रंजन ने आरोप लगाया कि बागी थाना कोतवाली और प्रभारी निरीक्षक  खुलेआम कच्ची शराब और गोकशी करा रहे हैं जहां से उन्हें प्रत्येक महीना मोटी धन राशि प्राप्त हो जाती है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वे जब चाहे आरोपों की सत्यता का पारक कर सकते हैं। बताया कि क्षेत्र के खरौनी,  केवरा, राजपुर जानकी छपरा चौबे केवट आलिया रुकुल पूरा टोला पूरा शकलपुरा सुल्तानपुर जैसे गांव में कच्ची शराब खुलेआम बेची जा रही है इतना ही नहीं बागी क्षेत्र की गाय और कच्ची शराब का धंधा यहां बेखौफ चल रहा है। छात्र नेताओं ने मांग की कि यदि तत्काल अंकुश नहीं लगाया गया और कोतवाल को स्थानांतरित नहीं किया गया टू वे सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी बैठक में राघव सिंह, विशाल प्रताप सिंह शिवराज सिंह पूर्व अध्यक्ष, आशुतोष ओझा, सागर सिंह राहुल, यशपाल सिंह प्रिंस, राजेश सिंह ,गौतम सिंह, अंकित श्रीवास्तव, तेजू सिंह ,गौतम यादव, प्रवीण चौबे आदि छात्र नेता उपस्थित रहे संचालन रूपेश चौबे ने किया। ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments