क्षेत्र के लोगों को शीघ्र मिलेगी तेंदुए के आतंक से राहत ---उपेंद्र तिवारी

बलिया। तेंदुए के आतंक की खबर सुनकर नरही थाना क्षेत्र के बर कंटी गांव पहुंचे प्रदेश सरकार के वन राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने नरही थाना क्षेत्र के  बर कंटी गांव  एवं आसपास के इलाके में विगत 2 दिनों से तेंदुए के प्रहार से घायल लोगों के घर जाकर उनसे भेंट की। और विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही आतंक का पर्याय बने तेंदुए  पकड़ लिया जाएगा। इस संबंध में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए  आवश्यक  पिंजड़ा  एवं  अन्य सामग्रियों  की अनुपलब्धता  की बात सुनते ही  मंत्री  बिफर गए  और डीएफओ श्रद्धा यादव को बुलाकर जानकारी हासिल की और निर्देश दिया कि तत्काल आतंक मचाने वाले तेंदुए को पकड़ा जाए। इस संबंध में  डीएफओ ने बताया कि जानवरों को पकड़ने के लिए  पिंजरा और विशेषज्ञ टीम को तत्काल बलिया पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके आते ही आतंक का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। इस संबंध में मंत्री श्री तिवारी ने लोगों को सलाह दी की सुबह और शाम अकेले खेत  ,खलिहान अथवा मैदान की तरफ ना जाए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस तेंदुए को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा और जनपद मुख्यालय पर जंगली जानवरों को पकड़ने की आवश्यक सामग्रीओं  को उपलब्ध है रखा जाएगा। इस अवसर पर राकेश चौबे भोला जी ,मुन्ना बहादुर ,भोला राय, बिजेंदर राय सहीत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। ब्यूरो प्रमुख

Post a Comment

0 Comments