बांसडीह (बलिया) बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर मिश्रवलिया के समीप पुलिया के पास शाम विपरीत दिशा से आ रही दो गाड़ियों की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।कुछ लोगो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतसड बेरुआरबारी से केवरा जा रही बारात में बैंडपार्टी को ले जा रही महिंद्रा जीप एवं रेवती से बारात में डीजे आर्केस्ट्रा पार्टी लेकर जा रही पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमे जीप चालक रतसड निवासी नवमी पुत्र श्रीकिशुन गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसके साथ रंजीत कुमार शाव, ओमप्रकाश, राकेश यादव, निशा, अशोक, आयुस, मनीष, नन्दलाल घायल हो गए।सभी घायलो को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बांंसडीह से सुनील कुमार की रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतसड बेरुआरबारी से केवरा जा रही बारात में बैंडपार्टी को ले जा रही महिंद्रा जीप एवं रेवती से बारात में डीजे आर्केस्ट्रा पार्टी लेकर जा रही पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमे जीप चालक रतसड निवासी नवमी पुत्र श्रीकिशुन गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसके साथ रंजीत कुमार शाव, ओमप्रकाश, राकेश यादव, निशा, अशोक, आयुस, मनीष, नन्दलाल घायल हो गए।सभी घायलो को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बांंसडीह से सुनील कुमार की रिपोर्ट
0 Comments