बैरिया (बलिया)।लोकतंत्र के महा पर्व को मजबूती से मनाने के लिए तहसील प्रशासन ने अनूठी पहल की है।लोकसभा के
चुनाव की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है।ऐसे में देश स्तर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम इलेक्ट्रानिक,प्रिंट मीडिया व सामाजिक संगठनों द्वारा हर हाल में मतदान के दिन घर से निकल कर मतदान करने की अपील किया जा रहा है।वही बैरिया तहसील प्रशासन ने एक अनूठा पहल किया है।बलिया लोकसभा का चुनाव अन्तिम चरण में 19 मई को है।ऐसे में तहसीलदार बैरिया रामनरायन वर्मा ने तहसील से खसरा,खतौनी की जारी प्रतिलिपि पर "19 मई 2019 को मतदान अवश्य करें लोक तंत्र को मजबूत बनाए जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया का मुहर लगाने का आदेश निर्गत किया है। यही नही तहसीलदार ने तहसील क्षेत्र के समस्त जनसेवा केन्द्रों को भी आदेशित किया है कि अपने यहा से जारी निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,खसरा,खतौनी पर भी जारी किए गए आदेश के क्रम में लोकतंत्र को मजबूत बनाने से सम्बंधित मुहर लगाकर ही आवेदकों को प्रमाण पत्र दिया जाय। इस बाबत तहसीलदार बैरिया रामनरायन वर्मा ने कहा कि आज से ही खतौनी,खसरा या जनसेवा केन्द्रों से निवास,जाति, आय सभी तरह के प्रमाण पत्रों पर "19 मई 2019 को मतदान आवश्य करे लोकतंत्र को मजबूत बनाये जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया का मुहर लगा हुआ जारी किया जाएगा। बैरिया सुधीर सिंह की रिपोर्ट
चुनाव की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है।ऐसे में देश स्तर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम इलेक्ट्रानिक,प्रिंट मीडिया व सामाजिक संगठनों द्वारा हर हाल में मतदान के दिन घर से निकल कर मतदान करने की अपील किया जा रहा है।वही बैरिया तहसील प्रशासन ने एक अनूठा पहल किया है।बलिया लोकसभा का चुनाव अन्तिम चरण में 19 मई को है।ऐसे में तहसीलदार बैरिया रामनरायन वर्मा ने तहसील से खसरा,खतौनी की जारी प्रतिलिपि पर "19 मई 2019 को मतदान अवश्य करें लोक तंत्र को मजबूत बनाए जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया का मुहर लगाने का आदेश निर्गत किया है। यही नही तहसीलदार ने तहसील क्षेत्र के समस्त जनसेवा केन्द्रों को भी आदेशित किया है कि अपने यहा से जारी निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,खसरा,खतौनी पर भी जारी किए गए आदेश के क्रम में लोकतंत्र को मजबूत बनाने से सम्बंधित मुहर लगाकर ही आवेदकों को प्रमाण पत्र दिया जाय। इस बाबत तहसीलदार बैरिया रामनरायन वर्मा ने कहा कि आज से ही खतौनी,खसरा या जनसेवा केन्द्रों से निवास,जाति, आय सभी तरह के प्रमाण पत्रों पर "19 मई 2019 को मतदान आवश्य करे लोकतंत्र को मजबूत बनाये जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया का मुहर लगा हुआ जारी किया जाएगा। बैरिया सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments