खेजुरी (बलिया।) ।फाइटर जेट के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन, दुश्मन देश पाकिस्तान को धूल चटा कर, मात्र 60 घंटे में ही अभिमन्यु की तरह सारी व्यूह रचना को तोड़ते हुए बृहस्पतिवार की रात 9:30 बजे जब बाघा बॉर्डर पार कर, अटारी में प्रवेश किए तो पूरे भारत में जश्न का माहौल पैदा हो गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जन सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा- हमें अपने इस शूरवीर के पराक्रम एवं देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने की अमिट इच्छा हमें उनको अपना आदर्श बनाती है। वर्षों वर्षों तक हम इनके साहस को वीरता को अपनी भावी पीढ़ी मे सुनाते रहेंगे ।इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा -हमारी इस वीर योद्धा ने भारत मां का सुपुत्र होने का परिचय दे दिया है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में अपने धैर्य को बनाए रखा, क्षण भर के लिए दुश्मन राष्ट्र कि किसी झांसे ने नहीं आया। सेना के बताए गए सिद्धांत को व्यवहार में उतार कर राष्ट्र का शिरोमणि बन गया ।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम सिंह ने कहा- गौरव का यह क्षण हमें भारत की जनता की अदम्य इच्छा शक्ति तथा राजनैतिक कुशल नेतृत्व का सबल उदाहरण है ,जिसके कारण हमारा अभिनंदन ने वह कार्य किया जिसके लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खेजूरी मनोज सिंह ने कहा -हमें अपने इस भाई के लिए बस इतना ही कहना है आपने अपने परिवार समाज और राष्ट्र के माथे पर शौर्य का टीका लगा दिया है जो सदैव अमिट रहेगा।
0 Comments