गंगा सेवा समिति ने अभिनंदन की वापसी पर मनाया होली दिवाली


बलिया। गंगा सेवा समिति के तत्वावधान व सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में शहीद पार्क चौक में युवाओं ने होली और दीपावली एक साथ मनाई। जैसे ही पता चला कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन बाघा बॉर्डर पर आ गए है वैसे ही युवाओं ने चौक में अबीर गुलाल उड़ाते हुए पटाखे छोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान युवाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे बुलंद किये। सागर सिंह राहुल ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जंग में आज पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। इसी का नमूना है कि पाकिस्तान ने विंग कमांडर को लौटाने का फैसला किया। इस दौरान सरदार श्रवण सिंह, आनंद विक्रम सिंह, कन्हैया अग्रवाल, ऋषिकेश ठाकुर, राजू वर्मा, समीर सोनी, राजन केसरी, आर्यन गुप्ता, गणेश प्रसाद, राशिद कमाल, मिथिलेश सिंह, शैलेश कुमार, आशू वर्मा, शिब्बू, दीपक, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments