बाहर लिखी उत्तर पुस्तिका बरामद होने पर केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक के खिलाफ एफ आई आर

नगरा(बलिया):जिले के शिक्षा महकमे को भले ही नकल नहीं दिख रही हो लेकिन शासन की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षक ने जिले में हो रही परीक्षा का आईना अधिकारियों को दिखा दिया है। गुरुवार की सुबह की पाली में उनकी टीम ने परीक्षा शुरु होने के एक घण्टे बाद ही भीमपुरा थाना क्षेत्र के औराई खुर्द स्थित एक इंटर कालेज पर पयर्वेक्षक ने बाहर से लिखी हुई एक कॉपी पकड़ी। कापी एक बाइक में रखी हुई थी। इस मामले में बाइक संग दो लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पर्यवेक्षक रामशरण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रामशरण सिंह ने बातचीत में बताया कि मीडया की सूचना सही होती है। आपका सहयोग हमारे लिए रास्ता बनाता है। जिले में अबतक नकल के कुल पांच मुकदमे मेरे द्वारा पंजीकृत कराये गए है।
 जिले के पर्यवेक्षक रामशरण सिंह व उनकी टीम भीमपुरा थाना क्षेत्र के  परीक्षा केंद्र डीआरआर इण्टर कालेज औराई खुर्द पर सुबह 9 बजे पहुचे जहां एक कमरे में ताला बंद होने पर उसको खोलने की बात कही। जिसपर चाबी लेने के लिए केंद्र व्यवस्थापक ने कर्मचारी को नीचे भेजा। उसी समय एक कर्मचारी ने कहा कि बाइक को रख कर आता हूं जिसपर संदेह होने पर उन्होंने बाइक की डिग्गी खुलवाई तो उसमें लिखी हुई कॉपी रखी थी जिसके ऊपर का हिस्सा गायब था। पूछने पर केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि किसी ने ला कर रख दी होगी। पर्यवेक्षक ने केन्द्रव्यवस्थापक व एक कक्ष निरीक्षक के नाम से तहरीर दी जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही कहा कि मेरे द्वारा अब तक जिले में पांच विद्यालयों के खिलाफ करवाई की जा चुकी है। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments