सारनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत

बैरिया( बलिया)।छपरा वाराणसी रेल खंड के अधिसिझुआ(गुमानी के डेरा)गांव के सामने रविवार की सुबह छपरा की तरफ से आ रही सारनाथ एक्सप्रेस के चपेट में आने से(32)वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई।मृतक महिला काला लाल छींटदार साड़ी व हरे रंग की ब्लाउज पीले रंग की चुड़ी पहने थी। महिला का शव काफी देर तक ट्रैक पर पड़ा रहा।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेवती थाने को दिया,मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई।जिसके बाद पुलिस ने शव को बलिया मर्चरी हाउस में भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments