बलिया। संत करपात्री जी महाराज ने कहा किहर मानव के लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र घूसखोरी और भ्रष्टाचार के चंगुल में पूरी तरह जल चुका है जो बढ़ता ही जा रहा है जिसका एकमात्र कारण भ्रष्टाचारी घूसखोर धन लो लुप व्यक्ति को मनोनीत कर मतदान प्रक्रिया द्वारा विधानसभा और लोकसभा में पहुंचाया जा रहा है , अब राष्ट्र को मानवीय धर्म संस्कृति को बचाने का एकमात्र रास्ता है जिस व्यक्ति के पास राजनीति में आने के बाद आता धान बढ़ा है उसके चुनाव का बहिष्कार किया जाए और अपना मत हमेशा देशभक्त को ही दिया जाए। महाराज ने कहा कि वास्तव में एमएलए एमपी मंत्री आज धर्मराज का पद है जिस पर हमारी कमी के चलते आज आवश्यक तत्व ने पद ग्रहण कर लिया है जो हमारे देश धर्म दोनों के लिए घातक है। जब देश गुलाम था तो उसके विरुद्ध पहली आवाज बागी बलिया से उठी और देश आजाद हुआ इसीलिए अपने बागी धरती को जगाने के लिए आया हूं की देशभक्त और धर्मराज को ही संसद में भेजने की शुरुआत की जाए। कथा के आयोजक भावी प्रत्याशी डॉ विजेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि भ्रष्टाचार और घूसखोरी से संबंधित पत्र राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को श्री करपात्री जी महाराज और मेरे रक्त से लिखकर पत्र प्रेषित किया जाएगा।
0 Comments