बलिया। चितबड़ागांव चैयरमैन द्वारा बिना बोर्ड प्रस्ताव के टेण्डर किये जाने के विरुद्ध सभासदों ने प्रभारी जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर काररवाई की मांग की। सौपे गए पत्रक में सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विगत 26 फरवरी को बिना बोर्ड प्रस्ताव के 12 लाट की निविदा निकाली गई। उक्त निविदा में लाट 1 से 5 तक सभासदों से कोई प्रस्ताव नहीं लिया गया, जो घोर अनियमितता है। उन्होंने उक्त निविदा को निरस्त करने की मांग की। तथा लाट 6 से 12 तक के मुताबिक जेसीबी, ट्रैक्टर, एक हाइड्रोलिक ट्राली, स्काई लब सीडी बोलेरो गाड़ी को कंपनी के रेट से अधिक रेट लगाकर अपने और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सभासदों ने उक्त टेण्डर की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ काररवाई करने की मांग की। इस दौरान विजय शंकर गुप्ता, विक्रम विशाल, जुवैद, सिम्पल देवी, दीपक, शैलेश कुमार सिंह, राजेन्द्र, सीताराम चौहान, ज्ञान प्रकाश सिंह, सोनिया देवी आदि सभासद मौजूद रहे। चितबड़ागांव से संजय राव की रिपोर्ट
0 Comments