पुलिस ने शराब की भट्टीयों को किया नष्ट,कहा नहीं चलने दिया जाएगा यह धन्धा

बैरिया (बलिया)।पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार यादव के नेतृत्व में रविवार को दयाछपरा में अवैध कच्ची शराब पर छापेमारी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 लीटर कच्ची शराब,1000 लीटर लहन,सहित दर्जनों भठ्ठिया तोडने के बाद शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया गया।उक्त शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे।इस अवैध शराब के खिलाफ इस बड़े ऑपरेशन में बैरिया सर्किल के थानों की फोर्स ने शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई।अवैध शराब पर हुई बड़ी कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी उमेश यादव ने बताया कि दयाछपरा सहित क्षेत्र के गांवों में शराब बेचने वालों के खिलाफ कारवाई की जा रही है।और दयाछपरा में हमेशा अवैध कच्ची शराब के उक्त छापेमारी होती रहेगी,जिससे की अवैध कच्ची शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा सके।बतादें की विगत कुछ महीने से लगातार दयाछपरा मे छापेमारी की कार्रवाई की जा रही हैं,जिससे कच्ची शराब मे कमी आयी हैं।लेकिन पुरी तरह से दयाछपरा मे कच्ची शराब,बनाने वालों पर रोक नहीं लग पा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही पुलिस की छापेमारी चलती रही तो इस पर पुरी तरह रोक लग सकता हैं,और जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला रूक सकता है,और इससे कई घर तबाह होने से बच सकता हैं।उक्त छापेमारी में बैरिया एसएचओ अनिल चन्द्र तिवारी,दोकटी एसएचओ दिग्विजय सिंह,हल्दी एसएचओ सुनिल कुमार सिंह,रेवती एसएचओ राकेश सिंह,जयप्रकाश नगर चौकी इंचार्ज मोतीलाल,उपनिरीक्षक लालबहादुर यादव,उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव महिला कांस्टेबल सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

इनसेट

बदरी बलिया।पुलिस के इसी रवैए का कारण है कि दया छपरा में कच्ची शराब बनाने वालो पर पूर्ण रूप से पाबंद नहीं लग पा रहा है,और देसी शराब की भट्ठीयां लहक रही है।दया छपरा में विगत महीने से क्षेत्रीय पुलिस छापेमारी तो करती है,लेकिन कच्चे शराब बनाने वालों पर पूर्ण रूप से रोकने में नाकाम साबित हो रही है।  स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस के ही कुछ लोग छापेमारी की मुखबिरी कर देते हैं।अगर कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि कच्ची शराब कारोबारियों का कुछ पुलिस के लोगों से गठजोड़ है,यही कारण है कि अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हो पा रही,और छापेमारी से पहले सुचना देने वाले की जेब भर रही है।

फोटो-

Post a Comment

0 Comments