आवारा पशुओं की मौत पर गौ संरक्षण केंद्र पहुंचे डीएम लगाई अधिकारियों को फटकार

नगरा (बलिया)।विकास खण्ड नगरा पर अस्थाई बने गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण शनिवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खँगारौत ने किया ।डीएम गौ संरक्षण केंद्र में मरे छुट्टा बछड़ो की जांच हेतु आए थे बछड़ो को देखने के बाद बीडीओ एवं पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
            विकास खण्ड नगरा पर बनाए गए अस्थाई गौ संरक्षण केंद्र में कुल 107 छुट्टा बछड़े रखे गए है।जिसमेें चारा व पानी के अभाव में क्षेत्रीय जनो की माने तो चार बछड़े गुरुवार, शुक्रवार को दम तोड़ दिए।जबकि पशुपालन विभाग तीन बछड़ो की मौत बता रहा है।इसकी खबर जब अखबारों में छपी प्रशासन के कान खड़े हो गए और शनिवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत जांच हेतु आ धमके।डीएम के आने की जानकारी होने पर पशुपालन विभाग एवं विकास खण्ड के अधिकारी सतर्क हो गए और बछड़ो को चारा पानी मुहैया कराने लगे।जबकि शुक्रवार तक बछड़े भूख और प्यास से तड़प रहे थे।इनकी देख रेख के लिए कोई वहाँ नही था।बछड़ो की मौत जब शुरू हुई, ग्रामीण परेशान हो उठे और क्षेत्र के पत्रकारों से यह बात बताई।तब खबर छपने के बाद डीएम गौ संरक्षण केंद्र पर पहुँचे।डीएम के सामने भी अधिकारियों ने दो बछड़ो की मौत होना स्वीकार किया वही डीएम ने मरणासन बछड़ो को भी जाकर देखा, जिनकी बचने की उम्मीद कम है।डीएम ने बीडीओ नगरा से धन के बावत जानकारी ली।बीडीओ ने बताया जिले से एक लाख अस्सी हजार रुपए मिला है।डीएम ने पशुपालन विभाग से पशुओं के टीकाकरण व दवा वैगरह की बाबत जानकारी ली।डीएम ने बछड़ो की देख रेख हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दोनों विभाग को दिया और कहे कि चारे की कमी नही होनी चाहिए, यदि पैसा कम पड़ रहा है तो मुझे बताए।इसके बाद डीएम रघुनाथपुर गांव में बन रहे गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।निर्माणाधीन केंद्र को देखकर डीएम असन्तुष्ट नजर आए और छाया के लिए बनाए जा रहे टिन शेड को बदलने का निर्देश दिया।कहे कि केंद्र सही रूप में बनना चाहिए। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments