बैरिया (बलिया)। कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष रामजी तिवारी संरक्षक श्रीनाथ सिंह के नेतृत्व में कोटेदारों ने सैकड़ो राशनकार्ड काटे जाने को लेकर हो-हल्ला किया।कोटेदारों का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक किसी गाँव मे 200 तो किसी गाँव मे 250 राशनकार्ड काट दिए है।इस तरह बैरिया, गंगापुर,करमानपुर सहित दर्जनों गांवो में सैकड़ो राशनकार्ड कट गया है।कोटेदारों का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक जानबूझकर पात्रगृहस्थी कार्ड काट रहे है जिससे गांव के लोगो को परेशानी झेलनी पड़ेगी।कोटेदारों ने समाचार लिखे जाने तक पूर्ति निरीक्षक पर काटेगये राशनकार्ड बहाल करने की मांग कर रहे थे।हलाकि इस बाबत पूर्ति निरीक्षक दुर्गानन्द यादव ने कहा कि सही बात है बैरिया तहसील क्षेत्र से करीब पांच हजार कार्ड काटा हु,लेकिन वही कार्ड कटे है जो सिंगल कार्ड है,या ऐसे भी कार्ड कटे है जिसमे वल्दियत इंट्री नही हुआ है,ऐसे में यह कार्ड फर्जी माना जायेगा।अगर सही कार्ड है तो आनलाइन वल्दियत व पूरे परिवारी की विवरण सहित आवेदन किया जाय जांचोपरांत सही पाए जाने पर कार्ड बन जायेगा। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments