बैरिया (बलिया)।लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा हो गई है,इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लगने के बाद कोई भी राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार जिले में बिना इजाजत के होर्डिंग और बैनर नहीं लगा सकेंगे।राजनीतिक दलों और नेताओं को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल के लिए वाहनों की इजाजत लेनी होगी और रैली के लिए प्रशासन से इजाजत भी लेनी होगी।आचार संहिता लगते ही बैरिया प्रशासन भी एक्शन मोड मेें आ गया और क्षेत्र भर में भाजपा, सपा-बसपा व अन्य राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार की होर्डिंग उतरवाने का काम रविवार की रात से ही शुरू कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्रधिकारी की निगरानी में बैरिया कस्बा बाजार, रानीगंज बाजार,सुरेमनपुर,सहित क्षेत्र के सड़कों,चट्टी चौराहे पर लगे होर्डिंग को हटवाया गया।होर्डिंग पोस्टर हटवाने के लिए बैरिया एसएचओ अनिल चन्द्र तिवारी,दोकटी प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह,बैरिया कस्बा चौकी इंचार्ज शिवकुमार यादव, सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज विरेन्द्र प्रताप दुबे,उपनिरीक्षक लाल बहादुर यादव सहित बैरिया सर्किल के सभी थानो की फोर्स दिन भर पोस्टर,होर्डिंग हटाने में लगे रहे। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट
0 Comments