30 कुंतल कोटे का गेहूं कालाबाजारी के लिए जाते समय पकड़ा गया


बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दलपतपुर के समीप ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए पिकअप से आया 30 कुन्तल गेंहू को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह को दी। सूचना पर पहुंचे विधायक ने इस संदर्भ में अधिकारियों को कड़ी काररवाई करने का निर्देश देते हुए पिकअप और बरामद गेंहू को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ज्ञातव्य है लालगंज चांदपुर स्थित हाट गोदाम से पिकअप पर 60 बोरियों में लदा करीब 30 कुन्तल सरकारी गेंहूं बाजार में बिकने के लिए जा रहा था, इसीबीच दलपतपुर के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और विधायक को सूचना दी। विधायक के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को हिरासत में ले लिया और गेंहूं को थाने पहुंचे पूर्ति  निरीक्षक दुर्गानन्द यादव ने गेंहूं को सरकारी गोदाम में भेज दिया। बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments