लावारिस 3 बीमार पशुओं को पुलिस ने किया किसान के हवाले

बैरिया (बलिया) । बिहार के रास्ते बंगाल की वधशाला में ले जा रहे गोवंशों के रास्ते में बीमार पड़ जाने के कारण चार गोवंश को पांडेयपुर ढाले के पास रविवार की रात वाहन से उतार कर लावारिस छोड़कर गोवंश तस्कर फरार हो गए। जिसमें से एक  की मौत हो गई ,जबकि तीन बछड़े बीमार हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल अनिल चंद्र तिवारी ने मरे हुए बछड़े को सड़क किनारे गड्ढा खोदवाकर जमीन में गड़वा दिया। जबकि तीन अन्य बछड़ोंं को एक किसान की सुपुर्दगी में देकर उनका इलाज सोनबरसा पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है। इस बाबत पूछने पर एसएचओ संबंधित प्रकरण में किसी के ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं होगा ,क्योंकि इन गोवंशों को कौन यहां लाया और क्यों यहां उतार गया, इसकी सूचना पुलिस को नहीं मिल पा रही है। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया कि लगभग रोज ही मांझी घाट के रास्ते आजमगढ़, गाजीपुर से ट्रकों व पिकअप में लादकर गोवंश बिहार के रास्ते बंगाल के वधशालाओं में भेजे जाते हैं। अगर किसी ने सूचना पुलिस को दे दी तो पुलिस गोवंश तस्करों को पकड़ लेती है, अन्यथा सब कुछ ऐसे ही चलता रहता है। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के कतिपय लोग भी गोवंश तस्करों से मिले हुए हैं और उनके संरक्षण में दोकटी व बैरिया थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर गोवंश की तस्करी हो रही है।बैरिया से सुधीर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments