आग लगी में दो झोपड़ियों में 20000 नकदी के साथ सारा सामान जलकर खाक

नगरा(बलिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के दलित बस्ती में  शुक्रवार को अपराह्न काल शार्ट सर्किट से लगी आग से दो रिहायशी मड़हे व उसमे रखे समान जलकर खाक हो गए।आगलगी की घटना से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये। उक्त गाँव निवासी उमाशंकर के मड़हे में बिजली की शार्ट शर्किट से आग लग गई और लपटे उठने लगी।आग देखते -देखते बगल के राम किशुन के मड़हे को भी अपने चपेट में ले लिया।ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक उमाशंकर के मड़हे का सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसमें अनाज,कपड़ा,सायकिल,बिजली फैन, चारपाई, कुर्सी, चौकी सहित घर गृहस्थी के सभी सामान के अलावे मड़हे में रखे 30 हजार रुपए एवं राम किशुन के मड़हे में रखे घर गृहस्थी के समान जलकर राख हो गया।अगलगी की घटना से  परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है। नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments